पानी के नाम पर कई लाख सरकार का धन डकार गए ब्लॉक जहानागंज बड़हलगंज के प्रधान जी
आज़मी संवाददाता
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक जहानागंज का ग्रामसभा बड़हलगंज का मामला है आप को बताते चलें की वर्तमान प्रधान रूही परवीन हैं लेकिन प्रतिनिधित्व उनके पति महबूब आलम जी करते हैं देखें इनकी कहानी पाँच वर्ष तो प्रधान बनकर सरकारी धन को खूब लुटे, लेकिन अब इनकी पत्नी सरकार की योजनाओं को तार तार कर रही है और लूटने में कोई कसर नही छोड़ रही है जहाँ प्रदेश की योगी सरकार जनता के हित मे दिन रात काम कर रही है वहीं बड़हलगंज ग्राम प्रधान सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। लाख प्रयास कर लें सरकार लेकिन ग्रामीणों का हक लूटने में कोई कसर नही छोड रहे है प्रधान जी, बड़हलगंज में जैसे ही आप घुसेंगे पूरे बाजार की गंदगी व खुले में सौच की गन्दगी व बदबूदार हवा से आप का स्वागत होगा जहाँ राहगीरों को नांक बन्द करके गुजरना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी कोई काम नही करते हैं। साहब वहाँ की जनता चिल्ला चिल्ला कर कह रही है पानी के नाम पर सरकारी धन को बन्दर बांट कर डकार गए प्रधान पति महबूब आलम जी लेकिन इंडिया मार्का मसीन रिबोर व सफाई के नाम पर कई लाख रुपये डकार गए हैं। वहाँ की जनता जानना चाहती है माननीय योगी जी से की आजमगढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों से पूछ लें क्या बड़हलगंज में पानी पीने की क्या व्यवस्था है। एव आप को आँख ही ओ तो इंडिया मार्क मसीन की आप भी तस्वीर देख रहे होंगे कई सालो से मसीन से एक बूंद भी पानी नही निकला होगा वहाँ की जनता ने बताया कि जो दसा आज के दस वर्ष पहले थी उससे कई गुना ज्यादा बुरी स्थिति आज बड़हलगंज ग्राम पंचायत की है। कोई भी अधिकारी धरातल पर जांच नही कर पाता है सभी लोग पेपर में दिखाकर रह जाते हैं। जीता जागता प्रमाण है बड़हलगंज का डोम बस्ती आजमगढ़ के जिलाधिकारी साहब आप खुद जाकर देख लें आज भी लोग फ़टी साड़ी का छप्पर डालकर इस हाड़ कपकपाती ठंड में पेड़ के नीचे सोने को मजबूर हैं। जो झोपड़ी आप देखरहे है डोम बस्ती का मकान है। क्या यह पात्र नही है।योगी जी मैं आप से पूछना चाहता हूं कि कि आप के अधिकारी कहा सो रहे हैं आप लाख प्रयास करके रासन मुफ्त में देगें लेकिन गरीब पात्रो को नही मिल पा रहा खुले में सौच करने को मजबूर है बड़हलगंज की जनता शौचालय कि जांच हो जाय तो राम जाने क्या हो जायेगा देखिये बड़हलगंज की जनता में आक्रोश है क्या कह रही है जनता
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें