गांव में प्रधान के मनमाने ढंग से काम करने पर ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध कार्यों की भी हो जांच
आज़मी संवाददाता
आजमगढ़ ब्लाक रानी की सराय के अंतर्गत आने वाले गांव सेमरहा के ग्राम प्रधान निर्मला प्रधान पति कैलाश कनौजिया के मनमाने ढंग से काम करने पर आज ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान जी चुनाव जीतने के बाद अब तक गांव में नजर नहीं आए और ना ही कभी किसी के मौके पर किसी के दरवाजे पर दिखते हैं ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग अगर उनके पास अपनी कुछ समस्या को लेकर जाते भी हैं तो वह उल्टे सीधे जवाब देकर हम लोगों को हटा देते हैं और यही तक नहीं हम लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव में कुछ लोगों का आवाज भी आया था लेकिन उन्होंने जबरदस्ती अपने निजी और खास लोगों को छोड़कर हम लोगों का आवास सूची से नाम निकलवा दिया जब से यह प्रधान हुए हैं तब से ना ही गांव में कभी किसी दवा का छिड़काव और ना ही हमारे गांव सफाई कर्मी कभी नजर आता है ग्रामीणों ने बताया कि अगर हम लोग सफाई कर्मी से कहते हैं तो वह भी गोल-गोल बात कर कर हम लोगों को घुमा देता है सरकार की चल रही सारी योजनाओं ताख पर रखकर प्रधान पति कैलाश कनौजिया सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहे है ग्रामीणों ने प्रधान पति कैलाश कनौजिया के कार्य की जांच करने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें