गांव की समस्याओं से नहीं है कोई मतलब ऊंचे गांव के प्रधान कर रहे हैं मनमानी ग्रामीण
आज़मी संवाददाता
आजमगढ़ ब्लाक पल्हनी के अंतर्गत आने वाले गांव ऊंचेगांव के ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद के मनमाने ढंग से काम करने पर आज ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान जी चुनाव तो जीत गए लेकिन प्रधान प्रतिनिधि उनका लड़का है जो सुनील प्रसाद हैं जो बलरामपुर जिले में एक अध्यापक भी हैं और वह जब उनको कभी छुट्टी मिलती है तब वह गांव में आते हैं वही पत्रकारों से हुई फोन पर बातचीत में सुनील प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि हम तो यहां नौकरी करते हैं और पिताजी थोड़ा बहुत प्रधानी का काम देख लेते हैं बाकी प्रधानी का काम और फाइनेंसियल काम हम ही देखते हैं बाकी सब सेक्रेटरी साहब के ऊपर हमने छोड़ दिया है अब सोचने वाली बात यह है कि जिस गांव के प्रधान वह प्रधान प्रतिनिधि इस तरह से होंगे तो उस गांव के विकास की कल्पना आप खुद कर सकते हैं जब से यह प्रधान हुए हैं तब से ना ही गांव में कभी किसी दवा का छिड़काव और ना ही हमारे गांव सफाई कर्मी कभी नजर आता है सरकार की चल रही सारी योजनाओं ताख पर रखकर प्रधान लल्लन प्रसाद सरकार की योजनाओं पर पानी फेर रहे है ग्रामीणों ने प्रधान लल्लन प्रसाद के विकास कार्यों की जांच करने की भी मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें