आजमगढ़ संवादाता रुदल यादव ओम प्रकाश गुप्ता
आजमगढ़ ग्राम फतेहपुर थाना सरायमीर की रहने वाली शमिला पत्नी खुशीयाल का कहना है कि उनके गांव के बगल के रंगडीह के रहने वाले पवनदीप पुत्र सेवक जितेंद्र पुत्र खर पतलू मुन्ना प्रजापति पुत्र रामजतन व लालचंद पुत्र रामधनी ने पीड़ित के लड़के शशि प्रकाश उर्फ लालू गांव के ही बीच लगे सर्कस को देखने गए पीड़ित के लड़के को उक्त लोगों के द्वारा मारपीट व गाली गलौज की गई और साथ ही में जान से मारने की धमकी दी दी गई दिनांक 13 अप्रैल को रात्रि करीब 10:30 बजे किसी नंबर से शशि प्रकाश के पास फोन आया मृतक शशि प्रकाश गाड़ी निकाल कर घर से जाने लगा तभी परिवार के पूछने पर कहा कि दोस्त का फोन आया है अभी आ रहा हूं और उसके जाने के लगभग 1 घंटे के बाद किसी ग्रामीण के द्वारा घर पर सूचना दी गई कि कि आपका बेटा सड़क पर खून से लथपथ तड़प रहा है तुरंत गांव वाले व परिजन मौके पर पहुंचे शशि प्रकाश को वहां के नजदीकी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पीड़ित परिवार इसकी सूचना थाना सरायमीर पर दी लेकिन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने का आश्वासन थाना अध्यक्ष महोदय के द्वारा दिया गया लेकिन आज तक कोई दंडात्मक कार्रवाई दोषियों के विरुद्ध नहीं की गई इन्हीं सब बातों से नाराज होकर परिजनों के साथ लगभग 40 की संख्या में ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बात को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल से मिलकर कहीं और बताया कि सर हमें थाने के द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है इसकी निष्पक्ष ता पूर्वक जांच कराकर हमारे लड़के के मोबाइल फोन पर आए हुए फोन नंबर को ट्रेस कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करें जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके एसपी सिटी शैलेंद्र लाल द्वारा आश्वासन दिया गया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें