जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसान जागरण अभियान के तहत कांग्रसजनों ने गांव-गांव घूमकर किसानों की समस्याओं की जानकारी ली और मांगों के संदर्भ में फार्म भरवाया। किसानों ने बताया कि फसलों का उचित समर्थन मूल्य न मिलने से किसान परेशान है। कर्ज माफी नहीं किए जाने से किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। आवारा गोवंश से किसान काफी परेशान है। कांग्रसजनों ने सरकार से किसानों को आवारा गोवंश से छुटकारा दिलाए जाने, फसल रखवाली भत्ता दिए जाने, खाद-पानी, बिजली और डीजल का मूल्य कम किए जाने और क:िसानों को लागत मूल्य से दुगुना समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग किया है। इस मौके पर चंद्रपाल यादव, बेलाल अहमद, पुनवासी प्रजापति, महिश श्रीवास्तव, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, मालती मिश्रा, बृजेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, रियाज अहमद, नजम शमीम, सूर्यमुखी गोंड, निर्मला भारती, शीला भारती, हौसिला सिंह आदि रहे।
पंकज के नेतृत्व में निकला जुलूस
आजमगढ़। किसानों की समस्याओं को लेकर आजमगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मोहन सोनकर के नेतृत्व लालगंज सांसद संगीता आजाद से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। पंकज मोहन सोनकर ने बताया कि किसानों के नाम पर सरकार योजना तो चला रही है लेकिन उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जितेन्द्र मिश्रा, सीमा भारती, निर्मला भारती, रियाज अहमद, नदीम, आशुतोष रजत, अंगद सोनकर, मनीष सोनकर, पुनीत राय, अनुराग कश्यप आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें