(आजमगढ़) : महाशिवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार को विभन्न थानों में बैठक के जरिये शांति का पाठ पढ़ाने के साथ पुलिस ने भरोसा दिलाया कि अमन में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रणनीति को जमीन पर उतारने के लिए जनता से सहयोग मांगा गया।
सरायमीर थाना में इंस्पेक्टर अनिल सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में ग्राम प्रधान व सभ्रांत व्यक्तियों से गांव के बारे में जानकारी ली गई। सब इंस्पेक्टर सुशील दुबे, आशुतोष मिश्रा, रामजी दुबे, महबूब आलम, अखिलेश जायसवाल, वसी सिद्दीकी, दिनेश विश्वकर्मा, राजेश यादव, संदीप अस्थाना, जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव आदि थे।
बिलरियागंज : थाना परिसर में उपजिलाधिकारी सगड़ी प्रियंका प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाईचारे की अपील की गई। सीओ सगड़ी सिद्धार्थ तोमर, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, चेयरमैन वीरेंद्र विश्वकर्मा, रामसागर सिंह, अरविद गुप्ता, दयाशंकर यादव, मोहम्मद आरिफ, नौशाद शेख आदि थे।
फूलपुर : क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने समस्याओं की जानकारी ली और कहा कि उसका निदान अतिशीघ्र किया जाएगा। राम केवल तिवारी, अशोक सिंह, अबुल खैर, धर्मेंद्र गोंड, राहुल सिंह, संजय सिंह, जावेद अहमद आदि रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें