आजमगढ़। कोरोना वायरस नामक संक्रामक रोग से राहत और बचाव में पूरा तंत्र लगा हुआ है। वहीं कंधरापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र नेता फेसबुक के जरिए लोगों की धार्मिक भावना भड़काने वाला पोस्ट किया। मामला संज्ञान में आने पर आरोपी के विरूद्ध कंधरापुर थाने में केस दर्ज कराई गयी। पुलिस मंगलवार को आरोपी छात्र नेता को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दी।
सीओ सिटी इलामारन के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पप्पू यादव पुत्र राजेंद्र यादव है। वह कंधरापुर थाने के हरिहरपुर गांव का निवासी है।
उसके पास से वह फोन भी बरामद हुई। जिससे उसने धार्मिक भावना भड़काने वाला पोस्ट किया था। सीओ ने बताया की शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सोशल मीडिया सेल आजमगढ़ द्वारा सतर्क निगरानी के क्रम में एक व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में आपत्तिजनक पोस्ट किया जाना पाया गया। जिस पर सोशल मीडिया सेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए साइबर सेल को उपरोक्त आपत्तिजनक पोस्ट का विवरण उपलब्ध कराया गया। एसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ कंधरापुर थाने में केस दर्ज कराई गयी। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कंधरापुर ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।
ऐसा ही होना चाहिए
जवाब देंहटाएं