जहानागंज (आजमगढ़) : कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए सरकार युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चला रही है। लोग इससे बचने को एहतियात बरत रहे हैं। बावजूद इसके मुस्तफाबाद के मिश्रा मार्केट स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप नाली का गंदा पानी बह रहा है। इसके बीच से आम जन गुजरने को विवश हैं। इससे दुकानदारों, ग्राहकों व राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रही है।
जहानागंज के हृदय स्थल कहे जाने वाले मिश्रा मार्केट के प्राथमिक विद्यालय के बगल में नाली का गंदा पानी जमा है। इस समस्या को दूर करने की कोई पहल नहीं की जा रही है। अनिल मद्धेशिया, आनंद गुप्ता, प्रभात सिंह, राजेश पासवान, छोटेलाल मद्धेशिया, दिलीप, मंटू, भगानू, बबलू, सुमित राय व सोनू राय सहित आदि ने कहा कि आसपास के क्षेत्रों के घरों का गंदा पानी यहीं एकत्र होता है। नाली के पानी से दुर्गंध आने के कारण बाजार के लोग परेशान हैं। कहा कि जिला प्रशासन सिर्फ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन बाजार व गांव की स्वच्छता पर मौन है। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. धनंजय पांडेय ने कहा कि ग्रामसभाओं में गंदे स्थानों पर छिड़काव के लिए प्रधानों को धनराशि आवंटित कर दी गई है। ग्राम प्रधान के पति एवं उनके प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तक हमें कोई बजट नहीं मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें