आजमगढ़ : कोरोना के खात्मे को प्रशासनिक अमला अलर्ट है। फायर बिग्रेड की गाड़ियों से शहर को सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग व नगर पालिका के कर्मचारी युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। लोगों को जागरूक करते हुए दुकानें बंद रखने की हिदायत दी जा रही है।
नगर पालिका व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शहर को सैनिटाइजर स्प्रे करने का कार्य शुरू किया। डीएम कार्यालय, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, रेलवे रोड, नगरपालिका कार्यालय, एसपी कार्यालय व अन्य प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजर स्प्रे किया। नगर पालिका ईओ डा. शुभनाथ प्रसाद ने बताया कि शहर में कोरोना से बचाव के लिए पानी में दवा मिलाकर छिड़काव करवाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग की कुल चार गाड़ियां लगाई गई है। कोरोना की रोकथाम के लिए साफ-सफाई में सहयोग करें एवं अपने घरों के आसपास कूड़ा कचरा व गंदगी एकत्र न होने दें इससे और बीमारी फैलती है। सभी जगहों पर सैनिटाइजर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें