आजमगढ़। लॉकडाउन के दौरान अचानक सब्जियों के मूल्य में इजाफा कर दिया गया है। इसकी लगातार शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही है। इससे प्रशासन की नजर अवैध भंडारण और जमाखोरी करने वालों पर हैं। डीएम ने इसकी जांच के लिए जिला उद्यान अधिकारी और सचिव मंडी समिति को निर्देश जारी किए हैं।
डीएम ने कहा कि जनपद में जितने भी शाक-सब्जी और फल का उत्पादन करने वाले किसान हैं, उनकी सूची तत्काल बनाएं। पिछले तीन माह में शाक-सब्जी, फल का उत्पादन एवं विक्रय की क्या स्थिति रही और ये उत्पादक किन आढ़तियों को सामान बेचते हैं। आढ़तियों से किन-किन क्षेत्र के फुटकर विक्रेता सब्जी ले जाते हैं, इनकी भी सूची तैयार करें। सुनिश्चित करें कि ग्रामीण बाजारों में फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानें खुली रहें। किसानों को सब्जी, फल आपूर्ति में परिवहन का कोई व्यवधान आ रहा है तो इसका भी आंकलन कर लें। परिवहन का कोई संकट है तो मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क कर उचित समाधान कराएं। यदि ग्रामीण बाजारों में दुकानें बंद हैं तो उनको खुलवाने का प्रयास किया जाए। एसडीएम और प्रभारी निरीक्षक से मदद ली जाए। फुटकर विक्रेता अपनी दुकानें खोलने को तैयार न हो तो किसी स्थल का चयन कर मोबाइल वाहन के माध्यम से सब्जी आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। कोताही न बरती जाए। इसी प्रकार गल्ला और दवा की थोक दुकानों की भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें