आजमगढ़। लगातार जारी किए जा रहे निर्देशों के बाद भी आपदा की इस घड़ी में भी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का सिलसिला जारी है। शहर कोतवाली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शहर के बदरका से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पिछले कुछ दिनों में जिले में ऐसा ये चौथा मामला है।
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए लोगों में इम्यूनिटी पावर बढ़ाने और उत्साह का संचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौ मिनट तक दीया, टार्च, मोमबत्ती आदि से रोशनी करने की देशवाशियों से अपील की है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर मजाक भी बनाया जा रहा है। शहर के मोहल्ला बदरसा निवासी संजय अंगुरिया की ओर से भी पीएम के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर की गई थी। प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली ने आरोपी संजय अंगुरिया पुत्र स्व. नरोत्तमदास अंगुरिया निवासी अंगुरिया भवन, मोहल्ला बदरका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल भी बरामद हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें