प्रशासन को भाजपा नेता दिनेश लाल निरहुआ द्वारा दिया गया खाद्यान देने जाते भाजपा कार्याकर्ता
आजमगढ़। विपदा की इस घड़ी में हर कोई गरीबों की मदद को तैयार है। विगत कई दिनों से सामाजिक संगठनों द्वारा लोगों में भोजन और अन्न का वितरण किया जा रहा है। ऐसे में अब जनपद से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भी लोगों की मदद को अपने हाथ बढ़ाए हैं।
लॉक डाउन के बीच भाजपा नेता व भोजपुर सिने स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के निर्देश पर उनकी टीम ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्रियों का वितरण तेज कर दिया है। निरहुआ की तरफ से सोमवार को दस बोरी अरहर की दाल जिला प्रशासन को सौंपा गया। निरहुआ के प्रतिनिधि और भोजपुरी कलाकार संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि दिनेश लाल यादव के निर्देश पर प्रशासन को दस बोरी अरहर की दाल दी गई है। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक बूथों के दस परिवार को एक सप्ताह का राशन वितरण किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें