लॉक डाउन में भी तफरी करने वालों पर नहीं लग पा रही लगाम
वाराणसी ब्यूरो Updated Mon, 06 Apr 2020 05:12 PM IST
विज्ञाआजमगढ़। लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होता नहीं नजर आ रहा है। शासन के फरमान के बाद भी अनुपालन कराने वाले मूकदर्शक बने हुए है। बाजार से लेकर सरकारी कार्यालयों तक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं।
मरकज से लौटे तबलीगी जमातियों में तीन के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर सख्ती की बात कही गई है। इसके बाद भी जिले में न तो लॉक डाउन का ही कड़ाई से अनुपालन हो रहा है न ही सोशल डिस्टेंसिंग का। डीएम एनपी सिंह ने सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह तफरी करने वालों का चालान किया जाए। उन्हें थाने पर बैठाया जाए लेकिन लॉक डाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिसे मिली है वह फेल साबित हो रहे हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन कहीं भी नहीं होता नजर नहीं आ रहा है। सब्जी मार्केट हो, किराना, दवा की दुकान हो कहीं भी लोग एक मीटर की दूरी नहीं बना रहे है। सरकारी कार्यालय परिसरों का भी ऐसा ही कुछ नजारा नजर आ रहा है।
पैथॉलाजी सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग नदारद
आजमगढ़। लॉक डाऊन के दौरान दवा की दुकानों, अस्पतालों व पैथॉलजी सेंटरों को खुले रहने की अनुमति है। लेकिन इन स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने का कड़ा निर्देश भी है। लेकिन ऐसा होता कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। प्राइवेट डॉक्टरों की क्लीनिक हो अथवा पैथॉलजी सेंटर भारी भीड़ उमड़ी रह रही हैऔर कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होता नहीं दिखायी दे रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बड़ी-बड़ी बाते कहने वाले जिम्मेदार अधिकारियों की नजर इन अनदेखी की तरफ नहीं पड़ रही है।
एटीएम पर भी एक दूसरे से सट कर खड़े हो रहे लोग
आजमगढ़। लॉक डाऊन के दौरान जिला प्रशासन ने सभी बैंक एटीएम को खोले रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही एटीएम पर सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन का भी निर्देश है। लेकिन ऐसा होता कहीं नजर नहीं आ रहा है। शुरूआत के दो-चार दिन एटीएम पर सेनेटाइज रखे गये थे और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी हो रहा था लेकिन वर्तमान में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ही हो रहा है न ही कहीं सेनेटाइजर आदि ही दिख रहे है। सोमवार को एक एटीएम पर पैसा निकासी के लिए लोग एक दूसरे से सट कर खड़े थे।
सब्जी मार्केटों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं दिख रहा अनुपालन
आजमगढ़। लॉक डाऊन लगते ही डीएम ने जिले में सब्जी व किराना को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किये थे। चार बड़े किराना कारोबारियों को होम डिलेवरी का निर्देश हुआ था तो वहीं सब्जी की दुकानों मंडी के बजाए हर वार्ड में अलग-अलग जगहों पर लगवाया गया था। ऐसा इसलिए किय गया था कि दूर-दूर दुकाने लगेगी और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होगा लेकिन किसी भी सब्जी मार्केट में ऐसा नहीं दिख रहा है। शुरू में दो चार दिन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दुकानों के आगे गोला आदि बनवाये गये थे लेकिन उसके बाद सब ठंडे बस्ते में चला गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें