आजमगढ़ : कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर जारी फरमान की गंभीरता को समझने के लिए कुछ लोग अभी भी तैयार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि, कहीं-कहीं पुलिस सख्ती भी बरत रही है लेकिन दोपहर बाद भी जुबान पर बहाना लेकर दौड़ रहे हैं। इस दौरान सवालों का संतोषजनक जवाब न मिलने पर कहीं पुलिस उठक-बैठक करा रही है तो कहीं डंडा तान रही है।
सड़कों पर तो फिर भी कुछ गनीमत है लेकिन गलियों की हालत यह है कि सुबह से लेकर रात तक गुलजार रह रही हैं। जहां देखिए वहां एक जगह एकत्र होकर युवक से लेकर बच्चे तक बातों में मशगूल हैं। पुलिस तो अपनी ड्यूटी निभा रही है लेकिन अभी पूरी तरह रौ में नहीं आ रही है। मातवरगंज में पुलिस ने दोपहर बाद घूम रहे लोगों को रोका और सवाल-जवाब शुरू कर दिया लेकिन उनके पास संतोषजनक जवाब नहीं था। इस पर पुलिस ने उठक-बैठक कराई जिसे देख उधर से गुजरने वालों ने गलियों का रास्ता पकड़ लिया। इसी तरह से बड़ादेव पर पुलिस ने रोका और आवागमन का कारण पूछा तो युवक सवालों में उलझ गया। इस पर होमगार्ड ने डंडा ताना तो हाथ जोड़ लिया और दोबारा ऐसा न करने की बात
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें