आजमगढ़। लॉक डाउन में गरीब व मजदूरों की मदद के लिए रविवार को भी कई संगठन अपनी नेकदिली में जुटे रहे। आजमगढ़ में फंसे मध्यप्रदेश के 25 मजदूरों को भारत रक्षा दल दोनों वक्त भोजन करा रहा है। थाना प्रभारी महाराजगंज अरविंद कुमार पांडेय ने अन्नपूर्णा बैंक से 100 गरीब परिवारों को राशन दिया। रानी की सराय क्षेत्र में गरीबों को समाजसेवियों ने लंच पैकेट, मास्क व खाने की आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया।
वहीं रूपा किन्नर ने ग्राम सेठवल समेत रानी की सराय में 200 गरीब परिवारों को राशन दिया। पूर्व ग्राम अंशुमन राय ने 200, आनंद यादव ने 150 गरीब परिवारों को राशन दिया। शालू व अरविंद गुप्ता ने लंच पैकेट का वितरण किया। अहरौला के पखनपुर गांव में नरेन्द्र सिंह ने 500 मास्क, हैंडवॉश व जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री दी। फूलपुर-पवई विधानसभा भाजपा अध्यक्ष भानुप्रताप, हरिश्चंद श्रीवास्तव, रत्नेश कुमार बिंद ने मेजवां, जोमा, उद्पुर, सुदनीपुर, इटकोहिया, खुरसो, जगदीशपुर आदि गांवों में 300 से अधिक लोगों को राशन बांटा। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने राशन वितरित किया। कोर्रा घाटमपुर में विजय चंद्र यादव ने 100 से अधिक लोगों को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया।
अजमतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत को कोकिलपार में प्रधान प्रतिनिधि दलसिंगार यादव और सेक्रेटरी अभय राय ने खाद्य सामग्री का वितरित की। कप्तानगंज में शिवधारी के नेतृत्व में 250 लोगों के लिए खाना बांटा गया। ठेकमा ब्लॉक के बउवापार ग्रामसभा और बेला में सुनील यादव ने 20 परिवार को राशन उपलब्ध कराया। स्व. ईशदत्त यादव सेवा संस्थान की ओर से सिधारी स्थित कार्यालय से खाद्यान्न सामग्री व भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। मुबारकपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति अल्पसंख्यक युवा मोर्चा के सदस्य मो. सद्दाम के नेतृत्व में 900 गरीबों और मजबूरों के घरों में पका पकाया भोजन पहुंचाया गया। पल्हना ब्लाक अंतर्गत चौकी मनेरा और जिगनी बनवासी बस्ती में 100 लंच पैकेट और 57 खाद्य सामग्री भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने बांटा। निजामाबाद के किराना और कपड़ा व्यापारियों ने 11 वार्ड में 100 परिवारों को राशन वितरण किया। लालगंज एसडीएम पंकज कुमार जीश्रीवास्तव की देखरेख में 70 पैकेट का वितरण किया गया। अहरौला में प्रधान कल्पना चौरसिया और लेखपाल सुरेंद्र कुमार ने 15 महिलाओं को खाने का पैकेट दिया। पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर नरौली में मास्क बांटा गया। जहानागंज क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख बहादुर चौबे ने एमएलडी चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में 28 कुंतल आलू, 6 कुंतल प्याज, अरहर की दाल 5 कुंतल, नमक 3 कुंतल, मिर्चा 2.5 कुंतल, सरसो का तेल व डेटाल साबुन का वितरण किया। जन सहयोग सेवा संस्थान द्वारा 60 गरीब परिवार को राशन वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें