मुबारकपुर। कोरोना के तीन पॉजिटिव मिलने से रविवार को भी दहशत का माहौल रहा। पुलिस कोरोना संदिग्धों की तलाश में सुबह से लेकर शाम तक आसपास के गांव और मुहल्ले में सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। जमात के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है।
पुलिस ने क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मोहल्लों को पूरी तरह सील कर दिया है। कुछ अन्य मुहल्लों मेंभी दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम से होकर लौटे लोगों के संपर्क में आने वालों की जानकारी मिलने पर उन्हें चिह्नित करने का अभियान सख्ती से चल रहा है। ऐसे लोगों से मिलने जुलने वालों की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर ला रही है और उनकी जांच कराई जा रही है। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साप्ताहिक अवकाश के चलते रूटीन ओपीडी बंद रही। इमरजेंसी में मरीजों की देखभाल की जाती रही। कोरोना संदिग्धों से पूछताछ की गई। तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की जहां नींद उड़ गई है वहीं, आम जनता में भी दहशत है। उन लोगों में भी अब इस बात का डर है कि कहीं कोई जमात से जोड़कर उनके बारे में झूठी मुखबिरी न कर दे और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन होना पड़े।
पाबंदी के बीच नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मुबारकपुर। लॉक डाउन में खाद्य सामग्री, अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, सब्जियों के अलावा अन्य सभी दुकानों के खुलने पर पूरी तरह पाबंदी है। बावजूद क्षेत्र के मुहल्लों की गलियों में पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला झोले में रखकर घूम-घूम कर बेचा जा रहा है। पुलिस लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने में सड़कों, चट्टी चौराहों तक ही सिमट कर रह गई है। गलियों में तो अब भी लोग सोशल डिस्टेंडिंग पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उधर, अधिशासी अधिकारी राजपति अविचल के नेतृत्व में सफाईकर्मियों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मुहल्ला पूरा रानी, पूरा सोफी, नया पूरा, इस्लामपुरा, हैदराबाद, शाह मुहम्मदपुर, पूरा दुल्हन, छोटी अर्जेन्टी, नगरपालिका कार्यालय, गल्ला मंडी, सब्जी मंडी, रोडवेज चौराहा, अलीनगर, सजती चौक, कटरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद, थाना परिसर, अमिलो, नेवादा, सरैयां, रसूलपुर में अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें