आजमगढ़ : लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले दागी कोटेदारों की छह माह की कुंडली तैयार की जा रही है। तीन श्रेणियों में सूचीबद्ध करते हुए जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
समस्त एसडीएम व तहसीलदारों को विश्लेषण करने के निर्देश हैं कि छह माह में किन-किन कोटेदारों के विरुद्ध अलग-अलग फोरम से वितरण में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त हुई या प्रकाश में आई थी। वह चाहे आइजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जिला स्तर या तहसील स्तर पर प्रार्थना पत्र के माध्यम से या ग्रामीण भ्रमण के दौरान प्राप्त हुई हैं। सभी को सूचीबद्ध किया जाना है। एक अप्रैल से 12 अप्रैल तक खाद्यान्न वितरण हुआ है। इस दौरान भी उभरी शिकायतों का संज्ञान लिया जाएगा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि श्रेणीवार सूचीबद्ध कर शिकायतों को गंभीरता वर्गीकरण किया जाना है। 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक इनमें से कम से कम पांच उचित दर की दुकानों की जांच एसडीएम स्वयं करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें