आजमगढ़ जिले में लॉकडाउन के अनुपालन पर प्रदेश सरकार के असंतोष व्यक्त करने के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। डीएम ने मास्क न लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही दुकानदारों से अपील की है कि कोई बिना मास्क के दुकान पर पहुंचे तो उसे सामान न दें।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित किया गया है। सरकार ने बिना मास्क के घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लेकिन जनपद में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ते हुए आसानी से देखी जा सकती हैं। सिर्फ दोपहर के 12 बजे के बाद और शाम छह बजे से पहले ही लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है।
शायद यह असर सूर्य की तीखी किरणों के कारण हो। क्योंकि इस दौरान घरों से निकलने से बच रहे हैं। बाकी समय में आम दिनों की तरह ही सड़कों पर चहल-पहल देखने को मिल रही है। प्रदेश सरकार ने भी जिले में लॉकडाउन के पालन पर असंतोष व्यक्त किया है। जिसे लेकर डीएम एनपी सिंह गंभीर हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें